Thursday, November 21, 2024

MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ पेड न्यूज को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

भोपाल। शिवराज सरकार में मौजूदा गृहमंत्री और दतिया से विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ पेड न्यूज मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अंतिम सुनवाई होगी। बीते बुधवार को इस मामले पर सुनवाई की जानी थी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में दूसरे केसों की बहस लंबी चलने की वजह से सुनवाई टाल दी गई थी और आज इस मामले में दोपहर भोजन अवकाश के पूर्व ही सुनवाई होने की संभावना है। इससे पहले 2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को एक्सटेंड कर दिया गया था। इसके बाद अगली तारीख 12 अप्रैल तय हुई थी।

नरोत्तम मिश्रा को तीन साल के लिए किया था अयोग्य घोषित

आपको बता दें कि मामले में भारत निर्वाचन आयोग ने 23 जून 2017 को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10A के तहत 3 साल के लिए नरोत्तम मिश्रा को अयोग्य करार दिया था। इस फैसले को लेकर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके बाद शिकायतकर्ता राजेन्द्र भारती ने प्रदेश में राजनीतिक दबाव को आधार बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को उठाया था। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने केस को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट में भेज दिया था।

Ad Image
Latest news
Related news