Sunday, November 10, 2024

MP News: पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सेन आयोग का गठन करेंगे

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा है कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। तो वे सेन आयोग का गठन करेंगे। सेन महाराज के जन्मस्थल बांधवगढ़ में उनके स्मारक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने भोपाल के पीएनटी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में इस बात का ऐलान किया है। पूर्व CM कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने आज पीएनटी चौराहे पर सेन महाराज की जयंती पर हुए कार्यक्रम में भाग लिया। सेन महाराज की प्रतिमा पर कमलनाथ ने माला अर्पित की। आपको बता दें कि कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस पार्षद सहित कई नेता उपस्थित रहे।

कौन है सेन महाराज ?

भक्तमाल के सुप्रसिद्ध टीकाकार प्रियदास के मुताबिक संत शिरोमणि सेन महाराज का जन्म विक्रम संवत 1557 में वैशाख कृष्ण द्वादशी, दिन रविवार को वृत योग तुला लग्न से पहले भाद्रपक्ष को चन्दन्यायी के घर पर हुआ था। बचपन में इनका नाम नंदा था। वह जगह जहां सेन महाराज रहा करते थे, वो अब सेनपुरा के नाम से जानी जाती है। यह स्थान बघेलखण्‍ड के बांधवगढ़ के अंतर्गत आता है। बता दें कि बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर जिला उमरिया से 32 किलोमीटर की दूरी पर बांधवगढ़ स्थित है।

Ad Image
Latest news
Related news