Blackout Drill Indore : इंदौर में ब्लैक आउट के अभ्यास के दौरान नागरिकों का एक अनोखा दृश्य साकार किया गया जहां बरात में डांस कर रहे लोगो ने नाचना किया बंद और लाइट बंद कर दी गई यहाँ तक कि घोड़ा भी सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया।ब्लैक आउट का पालन करने के लिए नागरिकों […]
Blackout Drill Indore : इंदौर में ब्लैक आउट के अभ्यास के दौरान नागरिकों का एक अनोखा दृश्य साकार किया गया जहां बरात में डांस कर रहे लोगो ने नाचना किया बंद और लाइट बंद कर दी गई यहाँ तक कि घोड़ा भी सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया।ब्लैक आउट का पालन करने के लिए नागरिकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और 12 मिनट तक बत्तियां और संगीत बंद कर दिया।
आलोक नगर में रहने वाले दूल्हे नामेश सोलंकी की बरात में ब्लैक आउट के दौरान बैंड–बाजे और लाइटें बंद कर दी गईं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। बुधवार को ब्लैक आउट के अभ्यास के दौरान नागरिकों की सहभागिता का एक अनोखा दृश्य इंदौर मेंसाकार हुआ। ब्लैक आउट का पालन करने के दौरान ब्याह करने के लिए तोरण मारने जा रहे दूल्हे की घोड़ी सड़क किनारे खड़ी करदी गई। नाचते हुए बाराती भी थम गए और बैंड से लेकर बरात को रोशन कर रही बत्तियां भी बुझा दीं।
ब्लैक आउट के पालन का यह अनोखा नजारा कनाड़िया क्षेत्र के आलोक नगर रोड पर दिखायी दिया । विद्या पैलेस निवासी नामेशसोलंकी का विवाह नेहा गोयल संग हुआ। बरात का समय और ब्लैक आउट का समय एक समान था। बराती एडवोकेट नमन द्विवेदीने बताया कि पहले तय हुआ था कि बरात ब्लैक आउट होने से पहले विवाह स्थल शगुन पैलेस पहुंच जाएगी
हालांकि मैरिज गार्डन से 200 मीटर पहले ही ब्लैक आउट का समय हो गया। आसपास की सभी बत्तियां बुझ रही थीं, यह देखबरातियों को भी ध्यान आया कि ब्लैक आउट होना है। इसके बाद बरात ने भी ब्लैक आउट का पालन किया। 12 मिनट तक बत्तियांऔर संगीत बंद कर दिया। दूल्हा और बराती सड़क पर खड़े रहे। दूसरा सायरन बजने पर और ब्लैक आउट खत्म होने के बाद ही बरातआगे बढ़ी।
इंदौर के बाजारों में ब्लैक आउट का पूर्णतया पालन किया गया। दरअसल बाजारों में दोपहर से ही ग्राहकी सुस्त हो गई। सियागंजजैसे बड़े थोक बाजार में ज्यादातर दुकानें शाम साढ़े छह बजे ही बंद कर दी गईं। दूसरी ओर एमटी क्लाथ मार्केट में दुकानें तो खुलीरहीं, लेकिन व्यापारियों ने निर्देशों का पालन करते हुए बत्तियां बुझा दीं।
पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के लिए चेतावनी जारी की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून) अमितसिंह ने कहा कि वॉट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अनर्गल टिप्पणी और भ्रामक संदेश प्रसारित करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। संवेदनशील मुद्दों परभी भ्रामकता परोसने वालों के खिलाफ पुलिस शक्त कार्रवाई करेगी।