Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन जारी, इंदौर के कई बाजार रहेंगे बंद

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन जारी, इंदौर के कई बाजार रहेंगे बंद

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध मध्य प्रदेश में जारी है। एमपी के कई जिलों में पुतला दहन करके विरोध किया जा रहा है तो कही नारे लगाकर। इस बीच शनिवार को विरोध व्यक्त करने के लिए राजधानी भोपाल और इंदौर में आधे दिन बंद का ऐलान किया। न्यू मार्केट पूरी […]

Advertisement
Bhopal will closed
  • April 26, 2025 7:18 am IST, Updated 14 hours ago

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध मध्य प्रदेश में जारी है। एमपी के कई जिलों में पुतला दहन करके विरोध किया जा रहा है तो कही नारे लगाकर। इस बीच शनिवार को विरोध व्यक्त करने के लिए राजधानी भोपाल और इंदौर में आधे दिन बंद का ऐलान किया।

न्यू मार्केट पूरी तरह से बंद

रायसेन, रतलाम और छतरपुर में भी व्यापारियों ने बंद का समर्थन करते हुए दुकानों को बंद कर दिया है। जिले में सारी सेवाएं बंद रहेंगी लेकिन इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं जारी रहेंगी। 3 हजार मेडिकल स्टोर्स और थोक दवा दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। दूध की सप्लाई भी नहीं की जाएगी। अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा में लोगों ने आतंकवाद का पुतला जलाया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापार संरक्षण समिति के आह्वान पर भोपाल की न्यू मार्केट को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

चौक बाजार पर करेंगे व्यापारी प्रदर्शन

जहां न्यू मार्केट पूरी तरह से बंद है तो वहीं इंदौर के तिलक नगर में ज्यादातर दुकानें खुली है। जो दुकानें अभी भी खुली है, वह भी कुछ देर में अपने तय समय से खुल जाएंगी। इंदौर में कांग्रेस के बंद ऐलान का कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। इंदौर में बंद का मिला-जुला प्रभाव रहा। कई जगह बाजार बंद रहें। वहीं, एमआईजी क्षेत्र में सभी दुकानें हमेशा की तरह ही खुली है। छतरपुर में शनिवार को व्यापारी संगठनों ने सर्वसम्मति से बाजार बंद रखने का फैसला लिया। गांधी चौक बाजार में एक सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां व्यापारी आतंकी हमले का विरोध करेंगे।

एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

साथ ही व्यापारी वर्ग मौन धारण कर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद व्यापारी राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में रतलाम के सर्व हिंदू समाज की आव्हान पर नगर बंद रहेगा। दुकानदारों और व्यापारियों ने अपनी इच्छा से बाजार बंद करने का ऐलान किया है। दोपहर बाद हिंदूवादी संगठन राजवाड़ा चौक पर इकट्ठा होंगे। जहां से जुलूस थाना परिसर की ओर बढ़ेगा। जहां एसडीएम मनीष कुमार जैन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।


Advertisement