भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने हर किसी को चौका दिया है। मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी सदमे में डाल दिया है। कई बड़े अभिनेताओं जैसे संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पहलगाम की घटना पर […]
भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने हर किसी को चौका दिया है। मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी सदमे में डाल दिया है। कई बड़े अभिनेताओं जैसे संजय दत्त, अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने पहलगाम की घटना पर दुख जताया है।
साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपने दिल की बात कही है। अनुपम खेर ने इस भयावह घटना पर अपना डर जताया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से दिल दहल गया। बेगुनाह लोगों की इस तरह हत्या करना सरासर हैवानियत है। पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।
Horrified to know of the terror attack on tourists in Pahalgam. Sheer evil to kill innocent people like this. Prayers for their families. 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2025
वहीं एक्ट्रेस संजय दत्त ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा कि उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मार डाला। आतंकियों को माफ नहीं किया जा सकता। इन आतंकवादियों को ये जानना जरूरी है कि हम इस चुप नहीं बैठेंगे। इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी से निवेदन करता हूं कि उन्हें उनके किए गए कामों की सजा दें।
They killed our people in cold blood. This can’t be forgiven, these terrorists need to know we are not staying quiet. We need to retaliate, I request our Prime Minister @narendramodi ji, Home Minister @AmitShah ji and Defence Minister @rajnathsingh ji to give them what they…
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 22, 2025
अभिनेता अनुपम खेर ने इस घटना पर दुख जताते हुए भावुक हो गए। उन्होंने दुखी होकर कहा कि गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं! इसके साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है, जिसमें 27 हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा गया है, उससे दिल में दुख तो है ही, लेकिन गुस्से और क्रोध की कोई सीमा नहीं बची है।
ग़लत … ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!! 💔 #Pahalgam pic.twitter.com/h5dOOtEQfx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 22, 2025
आगे अपने पुराने अनुभवों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ये सब बहुत देखा है। कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसे अत्याचार होते हुए। कश्मीर फाइल्स तो बस उसी अत्याचार की एक छोटी सी झलक थी, जिसे ‘प्रोपेगेंडा’ कहकर खारिज कर दिया गया। कभी-कभी शब्द अधूरे लगते हैं, जैसे वो आपके दिल में चल रहे हो लेकिन उसे बयां नहीं कर सकते।