भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बता दें कि शनिवार को कोरोना के 24 घंटे में 49 मामले सामने आए थे। इसमें भोपाल में सबसे ज्यादा 22 मामले सामने आए थे। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 279 हो गई हैं।
शनिवार को 36 मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 694 सैंपल में 49 पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसमें भोपाल में 22, ग्वालियर और इंदौर में 8-8, जबलपुर में 6, रायसेन में 2, सीहोर में 3 कोरोना मरीज दर्ज हुए हैं। प्रदेश के अस्पताल में 8 मरीजों को भर्ती किया गया था। इसमें से एक मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। वहीं, बाकी 6 मरीज आईसोलेट बेड पर है। रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 36 मरीज ठीक हो गए थे।
प्रदेश में अभी तक 10,55,595 लोग हो चुके संक्रमित
प्रदेश में अभी तक 10 लाख 55 हजार 595 लोग कोरोना संक्रमित हुए है, जिनमे से 10 लाख 44 हजार 537 मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना की वजह से अब तक 10,779 मरीजों की जान जा चुकी हैं।
इन जिलों में हैं सक्रिय मामले
बता दें कि आगर मालवा में 2, भोपाल में 99, दतिया में 92, ग्वालियर में 26, हरदा में 2, होशंगाबाद में 10, इंदौर में 59, जबलपुर में 23, रायसेन में 9, राजगढ़ में 22, सागर में 3, सतना में 3, सीहोर में 12 और उज्जैन में 7 कोरोना संक्रमित हैं।