भोपाल। महाराष्ट्र के नासिक में धार्मिक स्थल पर बुल्डोजर कार्रवाई से बवाल मच गया। धार्मिक स्थल को गिराने पर वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। भीड़ ने वहां मौजूद तीन पुलिस वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने भीड़ को […]
भोपाल। महाराष्ट्र के नासिक में धार्मिक स्थल पर बुल्डोजर कार्रवाई से बवाल मच गया। धार्मिक स्थल को गिराने पर वहां मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। भीड़ ने वहां मौजूद तीन पुलिस वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी का इस्तेमाल किया।
साथ ही आंसू गैस के गोले छोड़े। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू किया गया। घटना के बाद 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं अन्य लोगों की तलाशी जारी है। पुलिस ने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने शहर के काठे गली इलाके में स्थित अनधिकृत सतपीर बाबा दरगाह को हटाने का आदेश जारी किया था। नासिक के पुलिस आयुक्त संदीप कार्णिक ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश पर सतपीर दरगाह के ट्रस्टियों ने मंगलवार रात को ढांचे को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। तभी दरगाह को हटाने का विरोध होने लगा।
विरोध करने के लिए उस्मानिया चौक पर भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद दरगाह के ट्रस्टी और अन्य लोगों ने जब उन्हें शांत कराने की कोशिश की, पर उसका कोई फायदा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी। इस पर उकसाई भीड़ ने पथराव किया और कुछ वाहनों को तोड़फोड़ मचाई। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। हमले में तीन पुलिस की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
इतना ही नहीं, 21 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। दरगाह को सुबह पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही 15 लोगों को पूरी ने हिरासत में लिया गया। इसके अलावा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। संदिग्धों की 57 मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गई हैं। फिलहाल स्थिति काबू में है।
#WATCH | Maharashtra: Nashik Municipal Corporation demolished Saat Peer Baba Dargah in Nashik earlier this morning. Bombay High Court had issued orders for the removal of the dargah, finding it unauthorised while hearing a plea.
Police say that residents and Trustees had… pic.twitter.com/0LHERfYMEi
— ANI (@ANI) April 16, 2025
#WATCH | Maharashtra: At least 21 Police personnel injured when a mob attacked the Trustees of Saat Peer Baba Dargah in Nashik and residents who had gathered late last night to remove the dargah. The dargah was demolished by the Municipal Corporation this morning.
Bombay High… pic.twitter.com/yPFOgBOaRb
— ANI (@ANI) April 16, 2025