Sunday, November 10, 2024

मध्य प्रदेश: आंबेडकर महाकुंभ में सीएम शिवराज करेंगे 61.43 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण

भोपाल। ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 जिलाें में अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षित विधानसभा सीट और इस वर्ग के वाेटर्स काे साधने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रविवार काे यहां मेला मैदान में हाेने जा रहे आंबेडकर महाकुंभ में लगभग तीन घंटे तक उपस्थित रहेंगे। अंचल में पहली बार हाे रहे इस आयाेजन में शिवराज सिंह के भाषण में एससी वर्ग मुख्य तौर पर रहेगा ताे वहीं वे इस वर्ग के लिए बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। दोपहर 12 बजे से शुरू हाेने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अजा वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए प्रदेशभर में बनाए जा रहे छात्रावासों सहित 61.43 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।

कार्यक्रम में ये नेता रहेंगे मौजूद

आपको बता दें कि आयोजन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित प्रदेश सरकार के मंत्रीगण व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा आंबेडकर महाकुंभ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केन्द्रित चित्र गैलरी एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया जाएगा। इसके बाद संतों का सम्मान, बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

61 करोड़ 43 लाख की योजनाओं का होगा भूमिपूजन

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस राज्य स्तरीय आयोजन में ग्वालियर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब 61 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत के बालक एवं बालिका छात्रावास भवनों का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के तहत प्रतीक स्वरूप कुल 10 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।

Ad Image
Latest news
Related news