Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मध्यप्रदेश में महावीर जयंती के अवसर पर कई शहरों में निकाली शोभायात्रा, केंद्रीय मंत्री ने बजाया ढोल

मध्यप्रदेश में महावीर जयंती के अवसर पर कई शहरों में निकाली शोभायात्रा, केंद्रीय मंत्री ने बजाया ढोल

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार यानी आज महावीर जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इंदौर समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में जैन तीर्थ स्थलों पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। प्रदेश के पांच बड़े जैन तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। महावीर जयंती पर शहरों में दिगंबर और श्वेतांबर समाज […]

Advertisement
Processions
  • April 10, 2025 8:39 am IST, Updated 1 week ago

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार यानी आज महावीर जयंती का पर्व मनाया जा रहा है। इंदौर समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में जैन तीर्थ स्थलों पर शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। प्रदेश के पांच बड़े जैन तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। महावीर जयंती पर शहरों में दिगंबर और श्वेतांबर समाज ने अलग-अलग रथयात्रा निकाली हैं।

श्वेतांबर समाज की राजवाड़ा रथयात्रा

इंदौर में श्वेतांबर जैन समाज ने सुबह राजवाड़ा से रथयात्रा निकाली। इस रथयात्रा में 108 युवाओं ने चांदी का रथ खींचा। यात्रा में पंजाब और कर्नाटक की नृत्य मंडली ने डांस भी किया। उज्जैन में श्वेतांबर-दिगंबर समाज का संयुक्त जुलूस निकला। इस जुलूस में चांदी की वेदी पर प्रभु को विराजमान किया गया। लोगों ने प्रुभ को अपने कांधे पर बिठाकर यात्रा निकाली। जुलूस में महिलाओं ने भगवान का रथ खींचा।

लालघाटी पर निकाली शोभायात्रा

भोपाल के लालघाटी स्थित जैन नगर में महावीर जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें सबसे आगे ढोल-नगाड़े बजाते हुए बच्चों ने यात्रा निकाली। शिवपुरी में महावीर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। शोभायात्रा में सिंधिया ने आरती की और जैन समाज के युवाओं को पारंपरिक ढोल बजाया। प्रदेश में जैन समाज के 5 बड़े तीर्थ स्थल हैं। इनमें बड़वानी में बावनगजा, बैतूल में मुक्तागिरी, दमोह में कुंडलपुर, इंदौर में गोम्मटगिरि और धार का मोहनखेड़ा शामिल हैं।

जीव दया कार्यक्रम

जहां महावीर जयंती पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। बैतूल में महावीर जयंती पर 30 वन्य क्षेत्रों में जीव दया कार्यक्रम चलाया गया। इसका आयोजन करुणा क्लब इंटरनेशनल ने द्वारा किया गया। जिले के 30 स्थानों पर तरबूज, ककड़ी, टमाटर, फुटाने और कई तरह के फल वन्य प्राणियों को खिलाए गए।


Advertisement