Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑरेंज कैप की रेस में यह खिलाड़ी है सबसे आगे, इस लिस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल

ऑरेंज कैप की रेस में यह खिलाड़ी है सबसे आगे, इस लिस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल

भोपाल। आईपीएल 2025 में अब तक चार मैच खेले गए हैं। इन 4 मुकाबलों में जमकर चौके-छक्के लगाए गए। इसके साथ ही आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इस रेस में टॉप-10 में 5 भारतीय बल्लेबाज हैं। बाकी के 5 खिलाड़ी विदेशी हैं। भारतीय टीम के […]

Advertisement
Orange Cap race
  • March 26, 2025 12:02 pm IST, Updated 10 months ago

भोपाल। आईपीएल 2025 में अब तक चार मैच खेले गए हैं। इन 4 मुकाबलों में जमकर चौके-छक्के लगाए गए। इसके साथ ही आईपीएल में ऑरेंज कैप की रेस शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इस रेस में टॉप-10 में 5 भारतीय बल्लेबाज हैं। बाकी के 5 खिलाड़ी विदेशी हैं। भारतीय टीम के मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने पहले मैच में 59 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ 9वें नंबर पर बने हुए हैं। चलिए जानते हैं कि टॉप-10 में कौन सा क्रिकेटर लीड कर रहा है।

ईशान किशन सबसे आगे

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने हैदराबाद के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन शतक लगाया था। 106 रनों की पारी के साथ वह नंबर-1 के पायदान पर कायम हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श हैं, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 72 रनों बनाए थे।

चौथे नंबर पर ध्रुव जुरेल

इस रेस में चौथे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल हैं, जिन्होंने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन बनाए थे। पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 रनों की पारी खेली। छठे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा हैं, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 66 रनों की पारी खेली थी। सातवें नंबर पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 रनों बंटोरे थे।

10वें नंबर पर फिल साल्ट

आठवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 65 रनों चटकाए थे। 9वें नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में 59 रनों की पारी खेली थी। 10वें नंबर पर आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी।


Advertisement