Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, बांग्लादेश के मुद्दों को बताया चिंताजनक

अमेरिका खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, बांग्लादेश के मुद्दों को बताया चिंताजनक

भोपाल। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। भारत दौरे पर गबार्ड ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। गबार्ड ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर गंभीर चिंता व्यक्त की और वहां की युनूस सरकार को […]

Advertisement
US intelligence director
  • March 17, 2025 11:02 am IST, Updated 6 hours ago

भोपाल। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस समय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। भारत दौरे पर गबार्ड ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। गबार्ड ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर गंभीर चिंता व्यक्त की और वहां की युनूस सरकार को सुना दिया।

बांग्लादेश की स्थिति पर जताई चिंता

गबार्ड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों, ईसाइयों और अन्य के साथ लंबे समय से दुर्भाग्यपूर्ण उत्पीड़न, हत्या और दुर्व्यवहार हो रहा है। अमेरिका के लिए ये हमेशा से चिंता का विषय रहा है। उन्होंने बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर जोर दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे धर्मों पर हमलों का मुद्दा लगातार उठता रहा है। भारत ने कई बार वहां की सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाया है। अब यूएस इंटेल चीफ तुलसी गबार्ड ने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर चिंता जताई है।

इस्लामिक आतंकवाद चिंता की वजह

मीडिया बात करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा अमेरिका के लिए चिंता का विषय है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन इस मुद्दे पर लगातार बातचीत कर रहा है। गबार्ड ने आगे कहा कि बांग्लादेश के साथ वार्ता के दौरान ये मुद्दा केंद्र में होगा। धार्मिक अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न, उनके साथ अत्याचार हमेशा से एक चिंता का विषय रहा है। इस्लामिक आतंकवाद दुनिया के लिए चिंता की बड़ी वजह है।

रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

रूस-यूक्रेन जंग के पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप खुद इस मुद्दे को देख रहे हैं। शांति के लिए हर संभव कोशिशे की जारी है। तुलसी गबार्ड ने भारत दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सोमवार को हुई मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। गबार्ड तीन दिन की यात्रा पर भारत में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड के बीच बैठक में रक्षा संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई।


Advertisement