भोपाल। कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राजधानी में 15 तो प्रदेश में 42 नए मरीज सामने आए हैं। इंदौर में इलाज के दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इससे दो दिन पहले ही राजधानी में भी एक महिला की कोरोना के कारण मौत हुई थी।
पिछले हफ्ते चार मरीजों की हुई थी मौत
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते प्रदेश में चार कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई थी। जान गंवाने वाले मरीजों में इंदौर के दो जबकि, भोपाल और जबलपुर का एक-एक मरीज सम्मिलित हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 42 मरीजों में से 15 सिर्फ राजधानी भोपाल में सामने आए हैं, जबकि इंदौर और राजगढ़ में 7-7, ग्वालियर में 6, सीहोर में 3, रायसेन में 2 और इसके अलावा नर्मदापुरम और सागर में 1-1 मरीज की पुष्टि हुई है।