Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Photo Feature: पीएम मोदी ने 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे गुजरात, लॉयन सफारी का लिया आनंद

Photo Feature: पीएम मोदी ने 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे गुजरात, लॉयन सफारी का लिया आनंद

भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड वाल्डलाइफ डे पर गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे। जहां वह जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य गए। जहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया। पीएम मोदी अभी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। लॉयन सफारी पर पीएम मोदी कुछ मंत्रियों और वन विभाग के सीनियर अधिकारियों के […]

Advertisement
Gir Wildlife Sanctuary
  • March 3, 2025 8:18 am IST, Updated 1 week ago

भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड वाल्डलाइफ डे पर गुजरात के जूनागढ़ पहुंचे। जहां वह जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य गए। जहां उन्होंने जंगल सफारी का आनंद लिया। पीएम मोदी अभी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। लॉयन सफारी पर पीएम मोदी कुछ मंत्रियों और वन विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ गए।

सोमनाथ से आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सासण में वन अतिथि सिंह सदन में रात को आराम किया। उन्होंने रविवार शाम को सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा की। सोमनाथ का शिव मंदिर भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

सिंह सदन से पीएम मोदी जंगल सफारी का आनंद लेने के लिए गए। इस दौरान उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के सीनियर अधिकारी मौजूद रहें। गिर वन्यजीव अभ्यारण्य के दफ्तर सासण गिर में पीएम मोदी, राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक करेंगे।

एनबीडब्ल्यूएल में 47 सदस्य शामिल हैं। जिनमें सेना प्रमुख, अलग-अलग राज्यों से सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और कई राज्यों से सचिव शामिल होंगे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुछ वन महिला कर्मचारियों से भी मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने गिर वन्यजीव अभ्यारण्य में कई तस्वीरे खिचंवाई हैं। इसमें उन्होंने शेरों की भी कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं। जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि केंद्र सरकार ने एशियाई शेरों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लॉयन के तहत 2900 करोड़ से ज्यादा की राशि को स्वीकृति दी है। इन का एकमात्र निवास गुजरात का गिर अभ्यारण्य हैं।

इसके अतिरिक्त एक राष्ट्रीय परियोजना के तहत जूनागढ जिले के न्यू पिपल्या में 20.24 करोड़ हेक्टेयर से ज्यादा की जमीन पर वन्यजीवों के चिकित्सीय निदान और रोग से बचाव के लिए एक राष्ट्रीय रेफरल केंद्र स्थापित किया जा रहा है।


Advertisement