भोपाल। फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड और ओटीटी पर अपनी पहचान बना चुकीं प्राजक्ता जल्द ही अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 25 फरवरी को होने वाली इस शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हो […]
भोपाल। फेमस यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड और ओटीटी पर अपनी पहचान बना चुकीं प्राजक्ता जल्द ही अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। 25 फरवरी को होने वाली इस शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में उनकी मेहंदी सेरेमनी की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रही हैं।
प्राजक्ता की मेहंदी सेरेमनी उनके घर पर धूमधाम से संपन्न हुई। इस खास मौके पर वह वृषांक के साथ बेहद खुश नजर आईं। तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में वृषांक प्राजक्ता के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। प्राजक्ता ने अपनी मेहंदी के दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस सेलिब्रेशन में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। एक तस्वीर में प्राजक्ता अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आईं, जबकि दूसरी तस्वीर में पूरा परिवार डांस कर जश्न मनाता दिखा।
बता दें वृषांक पेशे से एक वकील है, जो ही नेपाल का रहने वाला है यानी शादी के बाद प्राजक्ता नेपाल की बहू बन जाएगी। हालांकि शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपनी मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिस पर फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों ने जमकर प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, “इस खूबसूरत जोड़ी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार था।” वहीं दूसरे ने कमेंट किया “इतना प्यारा कपल बहुत कम देखने को मिलता है!” प्राजक्ता और वृषांक की शादी 25 फरवरी को होने जा रही है। फैंस इस कपल को बधाइयां दे रहे हैं और अब उनकी शादी तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।