Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • बागेश्वर धाम अब बनेगा स्वास्थ्य का केंद्र, कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास में PM मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री को दी बधाई

बागेश्वर धाम अब बनेगा स्वास्थ्य का केंद्र, कैंसर हॉस्पिटल के शिलान्यास में PM मोदी ने धीरेंद्र शास्त्री को दी बधाई

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह छतरपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने यहां बन रहे बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी और एक जनसभा को संबोधित किया. आस्था का केंद्र अब बनेगा स्वास्थ्य का केंद्र जनसभा […]

Advertisement
  • February 23, 2025 10:58 am IST, Updated 9 hours ago

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह छतरपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने यहां बन रहे बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी और एक जनसभा को संबोधित किया.

आस्था का केंद्र अब बनेगा स्वास्थ्य का केंद्र

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे बहुत कम समय में दूसरी बार वीरों की भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है. इस बार बालाजी का बुलावा आया था. आस्था का यह केंद्र अब स्वास्थ्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। मैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को इस नेक कार्य के लिए बधाई देता हूं।

संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं

उन्होंने कहा, ‘आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मजाक उड़ाता है और इसमें विदेशी ताकतें भी शामिल हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग सनातन, मंदिरों, संस्कृति पर आक्रमण करते हैं, परंपराओं और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग करते हैं, संस्कृति पर कीचड़ उछालते हैं। उनका एजेंडा परंपराओं को तोड़ना है. ऐसे माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकता का मंत्र लेकर लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं.

एक वार्ड का नाम पीएम मोदी की मां के नाम

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस कैंसर अस्पताल में एक वार्ड का नाम पीएम मोदी की मां हीरा बेन के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी मेरी मां से मिले और कहा कि आपके मन में जो भी चल रहा है मैं आपको बताऊंगा. आपके मन में आपके बेटे धीरेंद्र की शादी का विचार चल रहा है. यदि आपने ऐसा कहा है तो हम आपको अभी से अपनी बारात में आमंत्रित करते हैं।

 

 


Advertisement