भोपाल। हर तरफ विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के नाम का बोलबाला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। लोग इस फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘छावा’ की तारीफ की हैं। साथ ही पीएम मोदी ने मराठी और हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र के […]
भोपाल। हर तरफ विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के नाम का बोलबाला है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई कर रही है। लोग इस फिल्म की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘छावा’ की तारीफ की हैं। साथ ही पीएम मोदी ने मराठी और हिंदी सिनेमा में महाराष्ट्र के अहम रोल की भी प्रशंसा की है।
पीएम मोदी ने इस बात पर जोर डाला है कि कैसे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को पूरे देश में प्रशंसा मिल रही है। उन्होंने शिवाजी सावंत के ऐतिहासिक उपन्यास ‘छावा’ के बारे में भी कई बात कही। इस फिल्म ने कई पाठकों को संभाजी महाराज की बहादुरी से अवगत कराया। पीएम नरेंद्र मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में बात करते हुए कहा, ‘ये महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ, हिंदी सिनेमा को ये ऊंचाई दी है।’
उन्होंने आगे कहा ‘और इन दिनों तो ‘छावा’ फिल्म धूम मचा रही है।’संभाजी महाराज के शौर्य से, इस रूप में परिचय, शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है।’पीएम मोदी के मुंह से अपनी फिल्म की तारीफ सुन विक्की कौशल खुशी से गद-गद हो उठे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी का वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा, ‘शब्दों से परे सम्मान। आपके प्रति बहुत बहुत आभारी हूं पीएम नरेंद्र मोदी जी।’
‘छावा’ की बात करें, तो इसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्टर किया है। जहां फिल्म में विक्की कौशल फिल्म के मुख्य किरदार संभाजी महाराज के रूप में नजर आए। वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक देशभर में 242.25 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 7 दिनों में 307.50 करोड़ का कारोबार किया।