भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। खातों में इतने करोड़ करेंगे ट्रांसफर एमपी बोर्ड की परीक्षा साल 2023-24 में कक्षा […]
भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव आज मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
एमपी बोर्ड की परीक्षा साल 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर्स से पास होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को सिंगल क्लिक के जरिए बैंक खातों में 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। लैपटॉप पाने वाले ये स्टूडेंट्स वर्तमान में कॉलेजों से हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं। हर स्टूडेंट को 25 हजार रुपए की राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिये दी जा रही है।
कार्यक्रम में भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, और सांसद आलोक शर्मा भी मौजूद रहेंगे। योजना की शुरूआत साल 2023 में हुई थी। योजना के लिए केवल वहीं बच्चे पात्र होंगे जिन्होंने सरकारी स्कलू में 12वीं कक्षा में टॉप किया है।
इससे पहले, मध्य प्रदेश सरकार ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7,900 छात्रों को मुफ्त ई-स्कूटी सम्मान के तौर पर दी गई थी। यह कार्यक्रम 5 फरवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने उस समय कहा था कि सरकार मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी बताया था कि जल्द ही लैपटॉप योजना भी शुरू की जाएगी।