Wednesday, January 22, 2025

एमपी PSC परीक्षा रिजल्ट घोषित, दीपिका बनी टॉपर, देखें लिस्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में दीपिका पाटीदार ने टॉप किया. टॉप 10 में छह लड़कियां थीं। इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू 11 नवंबर से 9 जनवरी 2025 तक आयोजित किए गए थे। जो उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

दीपिका का डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन

दीपिका पाटीदार ने 1575 में से कुल 902.75 अंकों के साथ मध्य प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2022 में टॉप किया है। उन्हें मुख्य परीक्षा में 1400 में से 756.75 अंक और साक्षात्कार में 175 में से 146 अंक मिले। उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हो गया. देवास की दीपिका पाटीदार ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 में टॉप कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। दीपिका जामगोद गांव की रहने वाली हैं और उनके पिता जनपद पंचायत सोनकच्छ के सचिव हैं। फिलहाल दीपिका इंदौर में रह रही हैं। उन्होंने होलकर साइंस कॉलेज से बीएससी और जीएसीसी कॉलेज से एमए की पढ़ाई पूरी की। 2019 से लगातार प्रयास कर रहीं दीपिका ने इस बार सफलता हासिल कर प्रदेश के लिए एक मिसाल कायम की है.

394 कैंडिडेट्स का चयन

आयोग के ओएसडी डॉ. आर पंचभाई ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 456 पदों पर भर्तियां निकाली गईं. आयोग ने 87-13 फीसदी के फॉर्मूले के तहत 394 अभ्यर्थियों का चयन किया है. इसमें 52 सीटें 13 फीसदी फॉर्मूले के तहत थीं और 404 सीटें 87 फीसदी फॉर्मूले के तहत थीं, जिनमें से 10 सीटें खाली रह गई हैं. शेष 13 प्रतिशत पदों के लिए चयन सूची अभी तक घोषित नहीं की गई है, क्योंकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण देने से संबंधित मामला मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में लंबित है।

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

दीपिका पाटीदार
आदित्य नारायण तिवारी
सुरभि जैन
महिमा चौधरी
धर्मप्रकाश मिश्रा
शानू चौधरी
स्वाति सिंह
उमेश अवस्थी
कविता देवी यादव
प्रत्युष श्रीवास्तव

Ad Image
Latest news
Related news