Thursday, January 9, 2025

पूर्व विधायक के घर छापेमारी, बरामद किया करोड़ों का सामान, जानकर हो जाएंगे हैरान

भोपाल: इन दिनों में एमपी में लगातार छापामार कार्रवाई हो रही है। बीते दिनों RTO कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर रेड पड़ी। इसी बीच अब पूर्व विधायक के आवास से 14 किलो सोना बरामद हुआ है। IT की कार्रवाई में 3 करोड़ 80 लाख नगद भी मिले हैं। इस कार्रवाई में 10 महंगी गाड़ियां भी मिली। इस दौरान 200 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश हुआ है।

5 जनवरी को हुई कार्रवाई

दरअसल, सागर जिले में 5 जनवरी को सुबह-सुबह आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर पर छापा मारा था. आईटी टीम की छापेमारी से इलाके समेत पूरे शहर में हड़कंप मच गया. IT ने आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी को लेकर यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में कई अहम खुलासे हुए हैं।

कई ठिकानों पर रेड

पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़, पूर्व बीजेपी पार्षद और बीड़ी कारोबारी राजेश केशरवानी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की गई. सुबह-सुबह कई गाड़ियों में जांच एजेंसियों की टीमें पहुंचीं। जांच के दौरान पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना मिला.

करोड़ों में नगद रुपए मिलें

IT की कार्रवाई में 3 करोड़ 80 लाख नगद और 10 महंगी गाड़ियां भी मिली। ये गाड़ियां कर्मचारियों और अन्य लोगों के नाम पर हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक हरवंश राठौर, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के पास करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हरवंश राठौर और राजेश केशरवानी कंस्ट्रक्शन, बीड़ी और जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.

Ad Image
Latest news
Related news