Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Action: महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मामले में कार्रवाई, प्रशासक के खिलाफ भेजा प्रतिवेदन

Action: महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली मामले में कार्रवाई, प्रशासक के खिलाफ भेजा प्रतिवेदन

भोपाल। एमपी के उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अवैध रूप से वसूली के मामले में अब प्रशासक की भी मुश्किले बढ़ सकती है। उज्जैन के कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने प्रशासक के खिलाफ भी सरकार को प्रतिवेदन भेज दिया है। अब सरकार की कार्रवाई […]

Advertisement
Action
  • December 24, 2024 9:00 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल। एमपी के उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अवैध रूप से वसूली के मामले में अब प्रशासक की भी मुश्किले बढ़ सकती है। उज्जैन के कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने प्रशासक के खिलाफ भी सरकार को प्रतिवेदन भेज दिया है। अब सरकार की कार्रवाई का इंतजार हो रहा है।

दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर

उल्लेखित है कि महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ अवैध वसूली करने के मामले में दो कर्मचारी राकेश श्रीवास्तव और विनोद चोकसे को गिरफ्तार किया है। महाकाल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की है। आरोपियों पर पुलिस की रिमांड जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पुलिस रिमांड के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस को मिले कई सुराग

दोनों अधिकारियों ने महाकाल थाने में पूछताछ के दौरान बताया कि ऐसे कई सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर श्रद्धालुओं को दर्शन, पूजा और अभिषेक आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम मोटी रकम वसूली जाती है। दोनों आरोपियों के खाते में बड़े ट्रांजैक्शन की बात सामने आई है। क्लेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ के खिलाफ भी कार्रवाई करने को लेकर सरकार को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।

मंदिर में फैली अव्यवस्था

उन्होंने कहा कि मंदिर में फैली अवस्था के लिए बड़े अधिकारी भी कहीं न कहीं शामिल हो सकते हैं। इसी बात से सरकार को अवगत कराया जाना जरूरी है।


Advertisement