Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Raid: सौरभ शर्मा से लोकायुक्त ने बरामद किए इतने करोड़, करीबियों पर भी की कार्रवाई

Raid: सौरभ शर्मा से लोकायुक्त ने बरामद किए इतने करोड़, करीबियों पर भी की कार्रवाई

भोपाल। एमपी आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के पास से 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है, जिसमें 2.87 करोड़ रुपये कैश और 234 किलोग्राम चांदी है। लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद यह जानकारी साझा की है। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर, दफ्तर और कार से यह करोड़ों का माल […]

Advertisement
Raid
  • December 24, 2024 8:25 am IST, Updated 2 months ago

भोपाल। एमपी आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के पास से 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है, जिसमें 2.87 करोड़ रुपये कैश और 234 किलोग्राम चांदी है। लोकायुक्त पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के बाद यह जानकारी साझा की है। लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर, दफ्तर और कार से यह करोड़ों का माल बरामद किया है।

अनुकंपा के आधार पर मिली नौकरी

लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आर.के शर्मा सरकारी डॉक्टर थे। जिनकी साल 2015 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद, सौरभ को 2015 में अनुकंपा के आधार पर राज्य परिवहन विभाग में कांस्टेबल की नौकरी मिल गई। साल 2023 में उन्होंने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले ली। अधिकारी ने बताया कि पूर्व कांस्टेबल ने भ्रष्ट तरीकों से इतनी सारा पैसा अर्जित किया है। इस अवैध धन का इस्तेमाल अपनी मां, पत्नी, साली के लिए गहने बनवाने में किया है।

कई बड़ी संपत्तियों को अर्जित किया

इतना ही नहीं करीबी चेतन सिंह गौड़ और शरद जायसवाल के नाम पर स्कूल और होटल बनाने समेत बड़ी संपत्ति अर्जित करने में किया है। उन्होंने बताया कि अरेरा कॉलोनी के ई-7 सेक्टर में उनके घर पर छापेमारी के दौरान 1.15 करोड़ रुपये (विदेशी मुद्रा सहित) कैश, 50 लाख रुपये के गहने और 2.21 करोड़ रुपये मूल्य के महंगी गाड़ियां समेत कई संपत्तियां बरामद की गईं। प्रसाद ने बताया कि उसी स्थान पर उनके कार्यालय पर छापेमारी की गई।

बरामद किए इतना माल

छापेमारी के बाद 1.72 करोड़ रुपये कैश, 2.10 करोड़ रुपये मूल्य की 234 किलोग्राम चांदी और 3 करोड़ रुपये की अन्य संपत्तियां भी बरामद की है। लोकायुक्त पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूर्व कांस्टेबल से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक 7.98 करोड़ रुपये की चल संपत्ति बरामद की है। उन्होंने बताया कि सौरभ शर्मा, उनकी पत्नी, मां और सहयोगियों गौड़ और जायसवाल को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया है।

गौड़ की कार से बरामद किया पैसा

आयकर विभाग ने गौड़ से कैश और सोना बरामद किया है। जयदीप प्रसाद ने बताया कि तलाशी के दौरान मिले बैंक खाते और जमीन के दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है। 19 दिसंबर को एक अलग कार्रवाई में आयकर विभाग ने भोपाल के बाहरी इलाके में गौड़ की एक कार से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश और 50 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था।


Advertisement