Sunday, December 22, 2024

Earned: मालामाल हुआ महाकालेश्वर मंदिर, 100 से ज्यादा करोड़ों की करी कमाई

भोपाल। उज्जैन में महाकाल लोक निर्माण के बाद लगातार विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के खजाने में लगातार वृद्धि हो रही है। यहां आने वाले भक्त मंदिर में जमकर दान पुण्य का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि जनवरी 2024 से 13 दिसंबर 2024 तक श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को 165 करोड़ 82 लाख 540 रुपए की संपत्ति दान के रुप में मिली है।

इन रुपए के बिके लड्डू

श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने जानकारी दी कि वैसे तो मंदिर में श्रद्धालु कई तरीकों से दान पुण्य कर सकते हैं, लेकिन श्रद्धालु मंदिर में कैश चढ़ाते है। इसके साथ श्रद्धालु ने एक किलो 553 ग्राम 190 मिलीग्राम सोना और 399 किलो 130 ग्राम 140 मिलीग्राम चांदी की सामग्री बाबा महाकाल को भेंट की है। इनके साथ ही दर्शन के लिए आने वाले भक्तों ने बाबा महाकाल को भोग लगाने वाले लड्डू 53 करोड़ 50 लाख 14 हजार 552 रुपए में खरीदे हैं।

धर्मशाला बुकिंग की कमाई

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस साल छह करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने भेंट पेटियों के जरिए 43 करोड़ 85 लाख 20 हजार 718 रुपए, अन्नक्षेत्र में- 12 करोड़ 32 लाख 7 हजार 602 रुपए, शीघ्र दर्शन से- 48 करोड़ 99 लाख 80 हजार 551 रुपए, अभिषेक से- 5 करोड़ 92 लाख 86 हजार 976 रुपए, भस्म आरती बुकिंग से- 90 लाख 90 हजार 2 हजार 600 रुपए, धर्मशाला बुकिंग से- 5 करोड़ 90 लाख 6 हजार 644 रुपए की कमाई की हैं।

कुल कमाई 100 करोड़ से ज्यादा

भांग एवं ध्वजा बुकिंग से- 7 लाख 92 हजार, फोटोग्राफी मासिक शुल्क से- 7 लाख 73 हजार 949 रुपए, उज्जैन दर्शन बस सेवा से- 7 लाख 27 हजार 057 रुपए के साथ ही कई अन्य आय से 23 करोड़ 96 लाख 7 हजार 891 रुपए कमाए है। सभी स्रोतों को जोड़ा जाए तो मंदिर ने इस साल 165 करोड़ 82 लाख 540 रुपए की आय की प्राप्ति की है। याद रहे कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में इस साल गर्भगृह में दर्शन पूरी तरह से बंद रहे। यही कारण है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर को गर्भगृह दर्शन के नाम पर होने वाली अतिरिक्त कमाई इस बार नहीं हो पाई।

Ad Image
Latest news
Related news