भोपाल। बरखेड़ी के सीएम राइज रशीदिया स्कूल में छात्र-छात्राओं से छेड़खानी करने की घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल के टीचर पर आरोप है कि वह छात्र-छात्राओं के साथ गंदी हरकत करता है। जिसके खिलाफ पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी और शिकायतकर्ता का बयान दर्ज कर लिया हैं।
बच्चियों से शर्ट उठाने को कहा
छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि बच्चियों को टीचर शर्ट उठाने के लिए कहता था। पूछता था कि कैसा लग रहा है, कोई फीलिंग आ रही है? 6वीं में कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की मां ने बताया कि आरोपी टीचर आशुतोष पांडेय ने उनकी बेटी को शर्ट ऊपर करनने के लिए कहा था। इस डर से उसने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। वह 2 दिन स्कूल नहीं गई, तो पिता ने उससे वजह पूछी। तब उसने टीचर की गंदी हरकत के बारे में बताया। आशुतोष पांडेय ने स्कूल में इसकी शिकायत की तो स्कूल प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। किसी ने भी मामले में सुनवाई नहीं की।
कई बच्चों के साथ की हरकत
आरोपी टीचर इस तरह की हरकत दूसरे छात्रों के साथ भी कर चुका है। वहीं आरोपों पर टीचर का कहना है कि उससे बदला लेने के लिए ऐसा कहा जा रहा है। भोपाल के बरखेड़ी स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में स्टूडेंट्स के परिवारवालों ने गुरुवार सुबह स्कूल में हंगामा कर दिया। पेरेंट्स ने टीचर पर गंदी हरकत करने के आरोप लगाए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षक को स्कूल से निकालते समय भीड़ ने आरोपी टीचर पर हमला करने की कोशिश की।
चप्पल से पीटने की कोशिशि की
बच्चों के परिवार वालों ने टीचर को चप्पल से पीटने की कोशिश की। इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए अभिभावक जहांगीराबाद थाना पहुंचे। मामले में अब तक तीन पीड़ित बच्चों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका दावा कि कई अन्य बच्चों के साथ भी आरोपी टीचर इस तरह की हरकत कर चुका है। जानकारी के मुताबिक टीचर आशुतोष पांडेय गुरुवार को स्कूल में ही थे। छठी क्लास का छात्र रोता हुआ घर पहुंचा। जब उसके परिजन ने उससे रोने की वजह पूछी तो उसने सारी बात बताई।
स्कूल में हंगामा किया
छात्र ने दावा किया शिक्षक की करतूत के कारण उसके मुंह में छाले पड़ गए हैं। गुस्साए परिजन शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।