Wednesday, December 4, 2024

Accident: सरौंधा में भीषण सड़क हादसा, बाइक बेकाबू होकर पोल से टकराई

भोपाल। एमपी के सिंगरौली में सोमवार रात लगभग 8 बजे भीषण एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को इस हादसे जानकारी दी। यह घटना जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर सरौंधा गांव के पास घटी। तेज रफ्तार में आ रही बाइक बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।

बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक से मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए जियावन थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। अचानक से कार बेकाबू हो गई, जिससे बाइक बिजली पोल से टकरा गई। टकराने से यह भीषण हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बिजली पोल की टक्कर में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान दादूलाल कोल, सीताशरण कोल और रामप्रकाश कोल के रूप में हुई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

राजेंद्र पाठक ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे दो अन्य लोगों की भी जान चली गई। भीषण सड़क दुर्घटना होने के कारण घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Image
Latest news
Related news