Wednesday, December 4, 2024

IPS हर्षवर्धन हुए सड़क हादसे का शिकार, पहली पोस्टिंग भी नहीं कर सकें ज्वाइन

भोपाल: एमपी से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गई. हर्षवर्धन कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग का कार्यभार संभालने जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. उनके निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुख जताया हैं.

महज 26 वर्ष की उम्र में कह गए अलविदा

बता दें कि पुलिस अधिकारी की मौत को लेकर पुलिस ने बताया कि हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी थे, जो एमपी के जबलपुर के रहने वाले थे। महज 26 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई. पुलिस के अनुसार यह सड़क दुर्घटना रविवार (1 दिसंबर) की शाम को हुई. बीच सड़क पर उनकी गाड़ी किसी अन्य वाहन से टकरा गई, जिसके बाद यह भीषण हादसा हुआ।

ड्यूटी पर रिपोर्ट करने जाने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस ने इस घटना को लेकर आगे बताया कि हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने घटना को लेकर कहा कि IPS वर्धन को सिर में काफी गहरी चोट आई और इलाज के दौरान हॉस्पिटल में उनकी जान चली गई, जबकि इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट लगी है।

हाल ही में पूरी की थी अपनी ट्रेनिंग

पुलिस ने कहा कि आईपीएस अधिकारी ने हाल ही में मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी की थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता उपमंडल अधिकारी हैं। वहीं IPS अधिकारी की मौत पर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने भी दुःख जताया है।

सीएम यादव ने एक्स पर जताया दुख

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ” मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS हर्ष बर्धन का “कर्नाटक पुलिस अकादमी” से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है.”

सीएम यादव ने आगे लिखा,”उन्होंने आगे लिखा कि भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है. शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें.”

Ad Image
Latest news
Related news