भोपाल। प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में राजनीति का चुनावी मैदान तैयार करना और चुनावी गरमाहट के लिए बयान देना आम बात है. ऐसा ही एक बयान कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने विदिशा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया.
दिग्विजय सिंह ने किसे बताया सीएम
दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है, तो मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ ही होंगे. अब इस बयान के साथ ही दिग्विजय सिंह ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कांग्रेस के कई नेताओं को मुख्यमंत्री का चेहरा माना जा रहा था.
दिग्विजय सिंह ने किया दावा
दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अपनी सरकार बनाने के लिए कुल 116 सीटों की जरूरत है. लेकिन वे इससे ज्यादा सीट प्राप्त करके बताएंगे और पूर्ण बहुमत से कांग्रेस मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाने में सफलता प्राप्त करेगी. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के भीतर अलग-अलग गुट होने का आरोप लगाकर लंबे समय से कांग्रेस पर तंज कस रही है.