Thursday, November 28, 2024

Permission: बिना परमिशन थाने से गायब होना पड़ा भारी, धोना पड़ा नौकरी से हाथ

भोपाल। मुरैना के थाना प्रभारी को बिना परमिशन मुख्यालय छोड़ना भारी पड़ गया। थाना प्रभारी पर बिना अनुमति के मुख्लाय छोड़ने को लेकर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने मामले में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश

उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को भी बिना अनुमति जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश जारी किया है। बता दें कि 24 नवंबर की रात रिठौरा थाने के प्रभारी जितेंद्र दोहरे के दूसरे जिले में होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद थाना से अनुपस्थित रहने की शिकायत एसपी समीर सौरभ से की गई थी। उन्होंने शिकायत मिलने पर थाने की जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गई। एसपी ने थाना प्रभारी के लिए निलंबन पत्र जारी कर दिया। निलंबन पत्र में कहा कि थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारी को इस बारे में नहीं बताया।

पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर

थाने से बिना अनुमति गैर हाजिर रहने पर एक्शन की चेतावनी पहले भी दी गई थी। प्रकरण से साफ है कि थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे का आचरण घोर लापरवाही की ओर सकेंत करता है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की परवाह किए बिना थाना से गैर हाजिर रहना अनुशासनहीनता है। निर्देश के बाद भी रिठौरा थाना प्रभारी ने जिला मुख्यालय छोड़कर आदेश का उल्लंघन किया है। एसपी के सख्त एक्शन से पुलिस विभाग में बवाल मचा हुआ है। जिलेभर के पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड दिखाई दे रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Related news