Tuesday, December 3, 2024

Minor: नाबालिग ने मां से की पेट दर्द की शिकायत, फिर दिया बच्चे को जन्म

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुरैना से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जिसने सभी को हिला कर रख दिया। यहां 17-18 नवंबर की रात एक नाबालिग ने बच्ची को जन्म दिया। नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल गई थी,लेकिन उसे क्या पता था कि वह एक बच्ची को जन्म देगी।

रास्ते में दिया बच्ची को जन्म

यह मामला मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने आया है। जहां 14-15 साल की लड़की को पेट दर्द की शिकायत हुई । जिसके बारे में उसने अपनी मां को बताया। इसके बाद परिवार वाले उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन वहां के कर्मचारी ने बच्ची को भर्ती नहीं किया। उसने यह कहकर उसे लौटा दिया कि उनके अस्पताल में भर्ती करने की सुविधा नहीं है। इसके बाद परिजन बेटी को लेकर कुछ दूर ही चले थे कि बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इस दर्द के बीच उसने बच्ची को वहीं सड़क पर जन्म दिया।

जिला अस्पताल में भर्ती कराया

इस घटना के बाद परिवार वालों के होश उड़ गए। बच्ची के जन्म के बाद उन्हें पता चला कि किशोरी को आम दर्द नहीं, बल्कि प्रसव पीड़ा हो रही थी। उसके बाद परिजनों ने मां बेटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जिला अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में ले जाते समय ही उसने एक बच्ची को जन्म दे दिया। इस घटना के बाद इलाके में बवाल मचा पड़ा है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाबालिग किशोरी का बयान दर्ज किया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

Ad Image
Latest news
Related news