Wednesday, November 20, 2024

Addressing: शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा आई लव यू

भोपाल। अपने काम के साथ ही अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर एमपी विदिशा के सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच पर अपने भांजे-भांजियों के प्रति अपना प्यार जताया है। भरे मंच से अपने भांजे-भांजियों को ‘आई लव यू’कहा है।

कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान जैसे ही मंच पर पहुंचे भीड़ तेजी से चिल्लाने लगी। भीड़ में मौजूद युवाओं ने ‘मामा-मामा…’ आवाजें लगानी शुरु कर दीं। कुछ ही सेकंडों में पूरी सभा एक ही आवाज गूंज उठी। फिर क्या था ‘मामा’ भी खुद को रोक नहीं पाए और आवाज लगाते हुए कहा, ‘मैरे भांजे-भांजियों आईलव यू..’। इसके आगे मराठी भाषा में शिवराज ने खुद को महाराष्ट्र का दामाद बताया। इस पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सब्जियों का मॉडल रेट तय

मंच से जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई सौगातें भी दीं। उन्होंने कहा कि प्याज, टमाटर और आलू के दाम गिरते हैं, तो किसान को नुकसान होता है, इसलिए आईसीएआर लागत पर 50% फायदा जोड़कर मॉडल रेट तय करेगा। बाजार रेट से अंतर पर नुकसान केन्द्र और राज्य सरकार 50-50 फीसद खर्च करेंगे। शिवराज महाराष्ट्र में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।

प्याज के दामों में वृद्धि

शिवराज ने कहा, प्याज के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया गया है, एक्सपोर्ट शुल्क 40 फीसद से घटाकर 20 फीसद किया गया है, जिससे प्याज के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

Ad Image
Latest news
Related news