भोपाल। एमपी के शिवपुरी में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज पाल समाज के लोगों ने 24 घंटे तक धरना दिया। बीते दिन शाम 4 बजे से शुरू हुआ धरना अगले दिन गुरुवार तक चला। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
युवक की सड़क हादसे में हत्या
गौर करने वाली बात यह है कि सुरवाया थाना अंतर्गत पाल समाज के एक युवक की सड़क हादसे में जान चली गई थी। जिसकों लेकर समाज का कहना है कि हाईवे पर रखे गए पुलिस बैरिकेड से टकराकर बाइक सवार युवक रविंद्र पाल की मौत हुई है। साथ ही उसके 2 दोस्त भी घायल हो गए। रविंद्र पाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी। अस्पताल में मृतक के परिजन भी पहुंच गए।
परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया
आरोप है कि कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने परिवार वालों के साथ दुर्व्यवहार किया है। पुलिस की बर्बरता के खिलाफ पाल समाज सड़कों पर धरने पर बैठ गया। लोगों ने पोहरी चौराहे पर धरना दे रहे परिजनों के साथ मारपीट की। इसके बाद भी वह लोग वहां से हटे नहीं। धरना अगले दिन तक चलता रहा। प्रदर्शनकारी मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग कर रहे थे। धरना प्रदर्शन से प्रशासन में हड़ंकप मच गया है।
आश्वासन के बाद धरना समाप्त
बीजेपी नेता और सीनियर अधिकारियों ने मध्यस्थता की। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, विधायक देवेंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, बीजेपी जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने घटनास्थल पर पहुंचे और समझाइश करने लगे। मजिस्ट्रेट जांच का आश्वासन मिलने के बाद धरने को समाप्त किया गया।