भोपाल। विजयपुर क्षेत्र के दौर्द गांव में दबंगों ने पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डालने का प्रयास किया है। जब पीठासीन अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट में पीठासीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जीतू पटवारी को रोका
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को श्योपुर में एंट्री करने से पुलिस ने रोक दिया। जीतू पटवारी राजस्थान के झालावाड़ से श्योपुर आ रहे थे। जब वे कुंहाजापुर बार्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद श्योपुर की सीमा में उन्हें घुसने नहीं दिया गया। इस पर कांग्रेसियों ने काफी हंगामा किया। कुंहाजापुर बार्डर पर कांग्रेस पार्टी के नेता लगभग 1 घंटे तक खड़े रहे और हंगामा करते रहे। दोपहर 1 बजे तक विजयपुर सीट के लिए 54.86 फीसद मतदान हो चुका था। वहीं भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा को भी श्योपुर सीमा पर पुलिस ने रोका है।
वोटरों में दिखा जोश
वे शिवपुरी के रास्ते श्योपुर जा रहे थे। विजयपुर उपचुनाव में जगह जगह दबंगों द्वारा आदिवासी व जाटव समाज के मतदाताओं को पोलिंग बूथों तक पहुंचने से रोका जा रहा है। यहां तक कि वीरपुर में जाटव और रावत समाज के लोगों के बीच में लाठी चलीं। साथ ही पत्थरबाजी की घटना भी हुई। इसे लेकर आदिवासी और जाटव समाज के वोटरों ने वीरपुर में हंगामा करना शुरू कर दिया। सैकड़ों लोगों ने वीरपुर थाने का घेराव किया। विजयपुर विधानसभा के उप चुनाव में गुलाबी सर्दी के बीच मतदान का जोश दिखाई दे रहा है।
4 घंटो में 35 फीसदी मतदान
पहले 4 घंटों में 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है। मतदान के दौरान विवाद की घटना भी सामने आई है। चुनाव में 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा के बीच है। वोटिंग शुरू होने के एक घंटे बाद ही पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को पकड़कर बैठा लिया, इसके दो घंटे बाद रामनिवास रावत को भी विजयपुर एसडीओपी दफ्तर में नजरबंद कर लिया गया।