भोपाल। इंदौर के छत्रीपुरा इलाके में घर के बाहर पटाखे फोड़ने पर विवाद हो गया था। जहां 13 साल की बच्ची और उसकी मां के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। जिसके बाद घर पर पत्थराव भी किया गया था। इंदौर में माहौल उपद्रव मचाने वाले चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को छत्रीपुरा इलाके से ही पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में 8 आरोपी है।
विवादित पोस्टर हटवाया
इसके अतिरिक्त कार्रवाई करते हुए छत्रीपुरा के एक धर्मस्थल पर लगे एक विवादित पोस्टर को भी हटवाया गया है। इस मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। इस मामले में अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इंदौर में उपद्रव फैलाने वालों को उल्टा करके घुमाएंगे। वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मैं भी देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है। अभी तक इस मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई तो, फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैलाता है।
उपद्रव करेगा, इंदौर में नहीं रहेगा
अगर वह मेरे हाथ लग गया न तो उल्टा लटका कर शहर में घुमाऊंगा। इस शहर में कोई अशांति हीं फैला सकता। जो भी अशांति फैलाने का प्रयास करेगा, तो हम पीछे नहीं हटेंगे। इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। “मंत्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि “मेरा खुला संदेश हैं- इंदौर में जो उपद्रव करेगा, वह इंदौर में रह नहीं पाएगा। हमें अगर पता लग गया कि वह कौन सा व्यक्ति है, तो उसे इंदौर में रहने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन जो कार्रवाई करेगा वह करेगा, हम भी पीछे नहीं हटेंगे।