Monday, November 4, 2024

Road Accident: सीहोर में भीषण सड़क हादसा, मॉर्निंग वॉक पर गए 3 लोगों को कार ने रौंदा

भोपाल। सोमवार की सुबह इंदौर भोपाल हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया है। जहां टहलने निकले तीन लोगों को कार ने रौंद दिया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप घायल है। घटना के पीछे का कारण ड्राइवर की आंख लगना बताया जा रहा है। वहीं टक्कर के बाद कार पलट गई।

3 लोगों को हिरासत में लिया

जानकारी के मुताबिक सीहोर जिला मुख्यालय के भोपाल-इंदौर हाईवे पर सैकड़ा खेड़ी जोड़ के नजदीक मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने रौंद दिया। जिसमें दो की जान चली गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

2 लोगों की मौत

बता दें कि घटना के पीछे के कारण ड्राइवर का आंख लगना है। यह घटना करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है। प्रभारी टीआई मनोज मालवीय का कहना है कि सागर के तीन युवक कार से इंदौर की ओर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी तब ही मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। तीनों को टक्कर मारने के बाद कार सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे के बाद तीन घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया था, जहां 2 लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अभी घायल है।

मामले की कार्रवाई जारी

वहीं कार सवार लोग मामूली चोटें आई है। उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि ड्राइवर को नींद आ गई थी और झपकी लगने से इतना बड़ा हादसा हो गया। पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में ग्राम गुडभेला निवासी मुकेश और ग्राम धामंदा निवासी गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं सीहोर निवासी अनिल गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Ad Image
Latest news
Related news