भोपाल। एमपी के सीएम मोहन यादव ने दीवाली के मौके पर उज्जैन शहर का दौरा करके नागरिकों को दीवाली की शुभकामनाएं दी। उनके साथ ही दीवाली की खुशियां को बांटा। सीएम ने नागरिकों को दीवाली के मौके पर मिठाई भी खिलाई। सीएम मोहन यादव ने शहर के फ्रीगंज शहीद पार्क टॉवर चौक आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमण करते हुए नागरिकों को दीवाली की बधाई दी।
लोगों के साथ फोटो खिंचवाई
दीवाली की बधाई देते हुए उनका हाल-चाल पूछा। उनके साथ फोटों भी खिंचवाई। अपने दौरे के दौरान सीएम ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों को स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने का संदेश भी दिया। उज्जैन शहर के नागरिक भी सीएम से खुशी से मिले। सीएम से मिलने के बाद आम लोगों की खुशी देखते ही बनती थी। नागरिकों ने जोरों-शोरों से सीएम का स्वागत भी किया। कई स्थानों पर नागरिकों ने सीएम पर फूलों की बारिश भी की। वहीं सीएम यादव ने दुकानों के अंदर जाकर दुकानदारों से मुलाकात की। दुकानदारों के साथ-साथ उनके परिवार वालों से मुलाकात भी की।
प्रकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए
सीएम यादव ने लोगों से मिलने के बाद फ्रीगंज में श्री प्रकटेश्वर महादेव मंदिर और श्री राम मंदिर में दर्शन किए। वहां पहुंचकर विधि-विधान से पूजा की। सबकों दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। उज्जैन में फ्रीगंज में रास्ते में चलते हुए सीएम को देखकर दिव्यांग दंपति परमानंद और रेखा प्रजापत ने सीएम से कार्तिक मेला में अपने स्वरोजगार के लिए एक दुकान की व्यवस्था करने की मांग की। उनकी मांग पर सीएम ने तुरंत ही क्लेक्टर नीरज कुमार सिंह को बुलाया और दिव्यांग दंपति को उनकी मांग के मुताबिक दुकान मुहैया कराने का निर्देश दिया। सीएम की बात सुनकर दिव्यांग दंपति खुश हो गए और अपने घर के लिए रवाना हो गए।