Monday, October 21, 2024

Martyr’s Day: शहीद दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि

भोपाल। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता रहमान खान ने बताया 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सेवा के हमले से सीआरपीएफ अधिकारी करण सिंह अपने साथियों के साथ देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए थे, इसलिए हर साल आज के दिन शहीद दिवस मनाया जाता है।

शहीदों को याद किया

देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए जवानों की याद में हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस विभाग की तरफ से शहीद दिवस मनाया जाता है। जिसमें हर जगह शहीद दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दिन शहीद पुलिसवालों को श्रद्धांजलि दी जाती है। कार्यक्रम में देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गवाने वाले देश और मध्य प्रदेश पुलिस के बीच शहीदों को याद किया जाता है। पुलिस कप्तान मनोहर सिंह समेत अधिकारियों ने शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है।

कार्यक्रम को संबोधित किया

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है, क्योंकि शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में एसडीएम संजय द्विवेदी और टीकमगढ़ एडीएम चौहान ने भी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कार्यक्रम को संबोधित किया।

Ad Image
Latest news
Related news