भोपाल: ‘मोहन, आप राज्य को प्रगति और विकास के पथ पर ले जाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरा साथ हैं।’ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सीएम यादव की तारीफ करते हुए यह बात कही. मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा के भैरुंदा में आयोजित ग्राम विकास सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों पैसा देगी.
हमारी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है. पहले वीआईपी को तो हर सुविधा मिलती थी, लेकिन गरीबों को उन सुविधाओं से वंचित रखा जाता था। हमारी सरकार गरीबों को हर जरूरी सुविधा भी मुहैया करा रही है. अब अगर कोई गरीब व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो सरकार उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजेगी.
पीएम आवास योजना के लिए आज से सर्वे शुरू
सीएम ने आगे कहा कि अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसे घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. जिन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके लिए आज से सर्वे शुरू हो गया है. इस योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिलेगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए की गई सभी घोषणाएं पूरी की जाएंगी।
सीमा पर जवान और खेत में किसान
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान करती है. उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है और दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. वे दुश्मनों से कहते हैं कि तुम गोली चलाओगे तो हम गोले फेंकेंगे. सीमा पर जवान और खेत में किसान दोनों का गौरव बढ़ा है। हमारी सरकार किसानों और जवानों दोनों का कल्याण करती है।