Friday, October 18, 2024

Deadly: ककड़ी बनी जानलेवा, खाने से मासूम की गई जान

भोपाल। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ककड़ी खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबियत खराब हो गई। जिसमें एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सभी को फूड पॉइजनिंग की शिकायत बताई।

दवा देकर किया डिस्चार्ज

यह पूरा मामला रतलाम के जड़वासा कलां गांव का बताया जा रहा है। यहां रहने वाला एक परिवार सोमवार को ककड़ी खरीदने बाजार गए और वहां से खरीदकर घर लाए। खाने के समय पूरे परिवार ने ककड़ी खाई। जिसके बाद बुधवार को सुबह 5 बजे के करीब सभी लोगों को उल्टी की शिकायत होने लगी, तो उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल मौजूद डॉक्टरों ने दवा देकर सभी को डिस्चार्ज कर दिया।

बच्चे को किया मृत घोषित

बुधवार और गुरुवार के बीच रात को क्रियांश, साक्षी, कविता और दक्षिता की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया और भर्ती कराया गया। जहां उनमे से एक 5 साल तक के बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

Ad Image
Latest news
Related news