भोपाल। पीएम सूर्य घर योजना शुरू होने के बाद से लोग सोलर पैनल लगवाने में आगे आ रहे हैं। फरवरी में आरंभ हुई इस योजना के छह महीने के भीतर ही प्रदेश के 15 हजार 142 लोग पैनल लगवा चुके हैं। इनमें मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सबसे अधिक नौ हजार उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ा है।
पैनल से बनाई जा रही बिजली
इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 2500 घरों पर लगे पैनल से बिजली बनाई जा रही है। अब उपभोक्ता इसे महंगी बिजली के विकल्प की तौर पर भी अपना रहे हैं। बता दें कि प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह सिलसिला जारी रहा तो कुछ ही महीनों में प्रदेश में सूरज से 40 मेगावट से ज्यादा की बिजली बनना शुरु हो जाएगी।
बिजली को कंपनियां खरीदेंगी
आवेदक पीएम सूर्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट या एमपीसीजेड डाट इन, वॉट्सएप चेटबाट, उपाय एप या मुफ्त नंबर 1912 पर संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। किसान भी खेतों में बड़े-बड़े सोलर पैनल लगवा रहे हैं। इसके लिए ऊर्जा विकास निगम को कुसुम योजना के तहत जोड़ा गया है। इन पैनल से बनने वाली बिजली को कंपनियां खरीदेंगी और किसानों को यूनिट के हिसाब से पैसा देंगी।
25 साल का कॉन्ट्रैक्ट
किसान और कंपनी के बीच 25 साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक हजार 456 स्थान चिह्नित किए हैं। इनके लगने से करीब तीन हजार 345 मेगावाट बिजली बन सकती है।