भोपाल। एमपी में नवरात्रि की शुरुआत से पहले मां की मूर्ति के साथ गंदा काम करने का मामला सामने आया है। रीवा जिले के जालपा माता मंदिर में मां की पुरानी प्रतिमा पर एक युवक ने गंदगी कर दी, वह मूर्ति पर पैर रखकर खड़ा हो गया और फिर कुछ दूर ले जाकर मां की प्रतिमा को फेंक दिया। यह हादसा जिले त्योंथर जनपद पंचायत के शंकरपुर गांव में घटी।
लोग कई धार्मिक कार्य करते हैं
रीवा जिले की त्योंथर जनपद पंचायत के शंकरपुर गांव में एक बड़ा चबूतरा बना है, जिस पर गांव की कुलदेवी जालपा माता की प्रतिमा स्थापित है। इसके साथ ही चबूतरे पर रामभक्त हनुमान जी और बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग भी स्थापित है। गांव के लोग यहां पूजा-पाठ करते हैं, शादी के बाद नई दुल्हन से यहां पूजन कराया जाता है, बच्चों का मुंडन समेत अन्य धार्मिक कार्य भी इसी मंदिर में होते हैं। गांव के लोगों की मंदिर में गहरी आस्था है।
प्रतिमा को कई दूर फेंका
बदमाश द्वारा प्रतिमा पर पेशाब करने, पैर रखने और फिर दूर फेंकने के कारण लोगों में काफी नाराजगी है। गांव की एक महिला ने एक बदमाश को ऐसा करते देखा, जिसके बाद उसने इस घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना के बाद लोग भड़क गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे शंकरपुर गांव में घटी। अगले दिन बुधवार को ग्रामीणों ने नई गढ़ी थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश जारी
घटना के विरोध में लोग मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम संजय जैन से लोगों ने आरोपी पर एनएसए लागने की मांग की। एसडीएम की समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण मान गए। अब पुलिस आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।