Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Beneficiaries: लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में सितंबर माह की राशि, ऐसे कर सकते है चेक

Beneficiaries: लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खाते में सितंबर माह की राशि, ऐसे कर सकते है चेक

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की राशि खातों में जमा करेंगे। इनमें लाड़ली बहना योजना की सितंबर के महीने की राशि भी शामिल है। लाभार्थियों को मिलेगी राशि सितंबर महीने में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपए […]

Advertisement
Beneficiaries
  • September 9, 2024 6:27 am IST, Updated 6 months ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं की राशि खातों में जमा करेंगे। इनमें लाड़ली बहना योजना की सितंबर के महीने की राशि भी शामिल है।

लाभार्थियों को मिलेगी राशि

सितंबर महीने में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपए के हिसाब से 54 करोड़ 73 लाख 10 हजार 500 रुपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने वालीं प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को इस राशि का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भीतर अगस्त के महीने की राशि को भी लाभार्थियों के खातों में डाला जाएगा। जिलास्तर पर कार्यक्रम में वीसी के जरिए योजना के लाभार्थी और सम्बंधित अधिकारी जुड़ेंगे।

राशि को चेक करने का तरीका

लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।

वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य को भरें

कैप्चा कोड को सबमिट करें, सबमिट करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा

मोबाइल पर आए ओटीपी को भरकर वेरिफाई करें

ओटीपी वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करें

सर्च ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा


Advertisement