भोपाल। शहर में तेज वर्षा का दौर अगले एक सप्ताह के लिए थम सकता है और शहर में हल्की बूंदाबांदी होगी। सितंबर के पहले सप्ताह में तेज बौछारों से शहर भीगेगा। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अति कम दबाव का क्षेत्र पूर्व राजस्थान की ओर चला गया है। जिससे प्रदेश में तेज वर्षा नहीं होगी।
कम दबाव क्षेत्र बांग्लादेश में
यही कारण है कि शहर में हल्की बरसात ही होगी। एक कम दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश में भी बना हुआ है। जो आने वाले दिनों में झारखंड व ओ़डिशा होते हुए प्रदेश की तरफ आएगा। इसका प्रभाव के कारण 29 अगस्त से पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज वर्षा का दौर आरंभ होगा। वहीं 1 सितंबर से इंदौर समेत पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक बार फिर तेज बौछारों से इंदौर भीगेगा।
सुबह हल्की बरसात
इंदौर में सुबह हल्की वर्षा हुई है। वहीं दोपहर के बाद शहर में रुक-रुककर हल्की बौछारें व फुहारों की बरसात हुई। एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर शाम 5.30 बजे तक 8.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इंदौर में इस मानसून सीजन में एक जून से 26 अगस्त तक 718.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।