Saturday, November 23, 2024

MP Weather : सावधान! एमपी के इन जिलों में थोड़ी देर में होगी तेज बारिश

भोपाल : मध्य प्रदेश में बारिश का नया सिस्टम एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। ऐसे में आज गुरुवार से राज्य में फिर से बारिश का दौर शुरू हो रहा है। आईएमडी ने आगामी चार दिन राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही आज राज्य के 27 जिलों में अभी थोड़ी देर में बारिश की संभावना है। वहीं 24-25 अगस्त को राज्य के 31 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

इन जिलों में 24-25 अगस्त को भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में भारी बारिश का सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते आज 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 24 और 25 अगस्त को आठ संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज मुरैना, ग्वालियर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ में भारी बारिश की संभावना है।

आज इन जिलों में भी तेज बारिश के आसार

इसके साथ-साथ इंदौर, नर्मदापुरम, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, रायसेन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन, मैहर और शहडोल में भी तेज बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से शुरू हुआ बारिश का दौर आगामी चार दिन तक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को लो प्रेशर एरिया सक्रिय हो रहा है। इससे राज्य में मजबूत एक्टिविटी देखने को मिलेगी। चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण अगले चार दिनों तक प्रदेश में बारिश होगी.

Ad Image
Latest news
Related news