Advertisement
  • होम
  • त्योहार
  • Independence Day: इंदौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव

Independence Day: इंदौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव

भोपाल। शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में शाम‍िल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित […]

Advertisement
Independence Day
  • August 15, 2024 6:13 am IST, Updated 11 months ago

भोपाल। शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड में आयोजित किया गया। इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में शाम‍िल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

ध्वजारोहण किया गया

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर निर्देश जारी किए गए थे। इसके मुताबिक राज्य स्तर, जिला स्तर,जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिला स्तर पर भी विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गया। जिलेवार सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दी गई थी। इसके मुताबिक इंदौर में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तिरंगा फहराया।होमगार्ड्स, पुलिस, एसएएफ, एनसीसी आदि द्वारा परेड का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि सीएम मोहन यादव

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री यादव को बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। जनपद और पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले संभागायुक्त ने रेसीडेंसी क्लब पर ध्वजारोहण किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण किया।


Advertisement