Sunday, November 24, 2024

Indore Poster: इंदौर पोस्टर विवाद को लेकर मचा बवाल, कांग्रेस नेताओं ने जताया विरोध

भोपाल। इंदौर विधानसभा 3 से भाजपा पार्टी के विधायक गोलू शुक्ला की कावंड़ यात्रा के लिए लगाए गए पोस्टर, होर्डिंग को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेताओं ने पोस्टरों में भगवान शिव जी का अपमान करने की बात कही है। इंदौ महापौर से पोस्टर जल्दी हटवाने का आव्हान किया है।

स्वयं का किया प्रचार-प्रसार

इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से भाजपा पार्टी के विधायक गोलू शुक्ला द्वारा पिछले 22 सालों से कावंड़ यात्रा निकाली जा रही है। जिसके लिए इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों पर पोस्टर बैनर हर साल लगाए जाते है, लेकिन पिछले साल गोलू शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र 3 से विधायक बनने के बाद पूरे शहर को कांवड़ यात्रा के बैनर को लगवाया गया था। दिया गया है। जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि विधायक गोलू शुक्ला जहां खुद को सनातनी बताते हुए स्वयं का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।

हिंदू धर्म की आस्था प्रभावित

इस मामले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के कांग्रेस नेता दीपक जोशी पिंटू का कहना है कि रीगल चौराहे पर और शहर की शान
राजवाड़ा पर विधायक शुक्ला द्वारा लगाए गए होर्डिंग जिसमें स्वयं को भगवान शिव से बड़ा बताया गया है। जिससे हिंदू धर्म की आस्था प्रभावित होती है। जोशी के मुताबिक हमने इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव से पोस्टर हटाने का निवेदन किया है।

Ad Image
Latest news
Related news