Saturday, January 18, 2025

शहडोल में आज होगा 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, 20 हजार करोड़ के निवेश की प्राप्ति

भोपाल। एमपी के शहडोल में गुरुवार को होने जा रही 7वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए अब तक 20 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले है। इस समिट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।

युवाओं को उद्यमियों के लिए तैयार करना

चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए जो निवेशक मध्यप्रदेश में आ रहे हैं, हम उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देंगे। निवेशकों की सुविधा के लिए हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर आरंभ किए गए हैं। जिला कलेक्टरों को इनका नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां तैयार की जा रही है। इसमें मध्यप्रदेश देश में चौथे नंबर पर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि शहडोल संभाग के तीनों जिला कलेक्टर को स्टार्ट-अप के लिए युवा उद्यमियों को तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल संवाद

राज्य सरकार उन्हें स्व-रोजगार के लिए हर संभव सहायता मुहैया कराए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि साल 2025 को प्रदेश में उद्योग साल के रूप में मनाया जा रहा है। इसी साल फरवरी के महीने में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी आयोजित होने जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहडोल में होने जा रही 7वी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के अंतर्गत शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल संवाद किया।

बिजनेस को प्रोत्साहित करने का प्लान

संवाद में उन्होंने कहा कि शहडोल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अब तक 20 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव की प्राप्ति हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्थानीय उद्योगपतियों से संवाद करते हुए प्रदेश की औद्योगिक नीति, प्रावधानों और निवेशकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिये जो निवेशक मध्यप्रदेश में आ रहे हैं, हम उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। अगर परेशानी होगी तो उसका सामाधान करेंगे। प्रदेश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां तैयार की गई है।

Ad Image
Latest news
Related news