भोपाल। बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में भी शराबबंदी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक बयान सामने आया है। सोमवार को अपने बयान में सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश के तमाम धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस पर जल्द ही ठोस फैसला लिया जाएगा।
शराबबंदी लागू करने की योजना
सीएम ने कहा कि इसको लेकर लगातार विचार किया जा रहा है, क्योंकि बजट सत्र आने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर कहा, ‘हम प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए शराबबंदी लागू करने के बारे में विचार कर रहे है। इसके लिए योजना पर काम किया जा रहा है। एमपी सरकार अपनी शराब नीतियों में इसे संशोधित करेगी, क्योंकि बजट सत्र नजदीक है।’ सीएम यादव ने कहा इस योजना को लागू करने के लिए कई संतों और साधुओं ने भी हमसे यह निर्णय लेने की अपील की थी।
बाहर के क्षेत्रों में होगी खरीद और बिक्री
यहीं कारण है कि इस योजना पर तेजी से काम हो रहा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की सरकार पवित्र शहरों में शराबबंदी को लेकर सख्त है और जल्द ही इसे शहरों में लागू करेगी। सीएम ने कहा कि शराब केवल धार्मिक क्षेत्रों और मंदिर क्षेत्रों के बाहर वाले क्षेत्र में ही बेची या खरीदी जाएगी।