भोपाल: इन दिनों पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में हैं। ऐसे में एमपी की बात करें तो यहां धीरे-धीरे तापमान में बदलाव भी देखने को मिल रहा है, लेकिन कई जिलों में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। मंडला जिले में सबसे अधिक तापमान और पंचमढ़ी में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। ऐसे में आमजन को काफी परेशानी हो रही है।
मौसम विभाग ने बताया
मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में मामूली वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि मंडला में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो मध्य प्रदेश में सबसे अधिक है। वहीं, मंडला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पंचमढ़ी में 1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया है।
देखें जिलों का तापमान
एमपी के नर्मदा पुरम, इंदौर, उज्जैन, खरगोन तथा खंडवा में 27 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. रतलाम, शिवपुरी, सिवनी, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर और मालवा में 25 और 26 डिग्री तापमान, नरसिंहपुर, सागर, सतना, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़ और उमरिया में 23 से 24 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.