Friday, January 24, 2025

बीजेपी पार्षद के बेटे की पिटाई के मामले में सीएम सख्त, पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश

भोपाल। इंदौर में एक नाबालिग लड़के को घर में घुसकर पीटने और उसके परिवार वालों से दुर्व्यवहार करने के मामले का सीएम ने संज्ञान लिया है। नाबालिग और उसके परिवार के साथ दुष्कर्म करने का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लिया। सीएम ने कहा कि मामले के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 9 आरोपियों की पहचान हुई है।

सीएम ने एक्स पर किया ट्वीट

इस मामले में CM यादव ने ‘X’ पर ट्वीट किया। इंदौर में कालरा जी के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के लोगों को बुरी तरह से पीटा और उनके साथ मारपीट की। जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों की पहचान की है। जिसमें से 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में नाबालिग से दुर्व्यवहार भी शामिल था जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

4 जनवरी को हुई थी घटना

पुलिस को निर्देश दिए है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना 4 जनवरी को हुई थी, जब कम से कम 25 लोगों की भीड़ ने उसके घर में घुस गई और तोड़फोड़ करने लगी। इतना ही नहीं उन लोगों ने परिजनों के साथ भी मारपीट की। उन्होंने कहा कि उन्होंने लड़के को नंगा कर दिया। अधिकारी ने कहा कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कार्रवाई के सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि यह घटना दो व्यक्तियों के बीच विवाद की वजह से हुई थी। बता दें कि इंदौर नगर निगम के वार्ड नंबर 65 से बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के नाबालिग बेटे को उसकी मां और दादी के सामने पीटा गया और उसके दुर्व्यवहार किया गया। इस मामले में मुख्यमंत्री ने पुलिस को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।

Ad Image
Latest news
Related news