भोपाल: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के घर पर आज रविवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. छापेमारी के लिए एक दर्जन गाड़ियों से आयकर अधिकारी और कर्मचारी पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे हैं. अभी भी IT की टीम की कार्रवाई जारी है। इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बीड़ी उद्योग से जुड़ा है परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राठौड़ परिवार सागर के मशहूर बीड़ी उद्योग से जुड़ा है। इनकम टैक्स यह छापेमारी वित्तीय लेनदेन से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर कर रही है. फिलहाल छापेमारी से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
सुबह से ही कार्रवाई जारी
बता दें कि पूर्व विधायक के घर सुबह-सुबह छापेमारी की खबर सुर्खियों में है. साथ ही छापेमारी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. वहीं, विधायक आवास से किसी भी सदस्य को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. साथ ही किसी को भी बाहर से आवास में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.