Thursday, December 26, 2024

PM MODI: पीएम मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर, सबसे बड़ी सिंचाई प्रणाली का करेंगे उद्धाटन

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। वे दोपहर 12:30 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। पीएम मोदी लगभग डेढ़ घंटे तक यहां रुकेंगे। इस दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधाशिला रखेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 4000 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा।

परियोजनाओं का करेंगे उद्धाटन

कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। अटल बिहारी पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा। इसके बाद पीएम मोदी बटन दबाकर केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना का उद्धाटन करेंगे। पीएम मोदी ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद नए अटल ग्राम सुशासन भवन का भूमि पूजन भी करेंगे। लगभग 1.45 बजे पर मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद खजुराहो एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रयी परियोजना अंडरग्राउंड प्रणाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत मंत्री प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राधा सिंह, छतरपुर प्रभारी मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना, तुलसी सिलावट, मंत्री सीआर पाटिल, राकेश शुक्ला, मंत्री राकेश सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे। केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना अंडरग्राउंड पाइप सिंचाई प्रणाली को अपनाने वाली देश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है।

2 हजार गांवों को मिलेगा लाभ

यह परियोजना छतरपुर और पन्ना जिलों में केन नदी पर बनाई जा रही है। 44 हजार 605 करोड़ की परियोजना से 11 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इससे मध्यप्रदेश के 10 और उत्तरप्रदेश के 14 जिलों के लगभग 2 हजार गांवों को लाभ मिलेगा।

Ad Image
Latest news
Related news